गुरदासपुर के हरचोवाल कस्बे के पास पड़ोसी के कुत्ते ने 85 साल के बुजुर्ग पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बुजुर्ग के चेहरे, गर्दन, हाथ और पैर को बुरी तरह काट लिया। जिसके कारण बुजुर्ग को सीएचसी हरचोवाल से सिविल अस्पताल गुरदासपुर रेफर करना पड़ा। वहीं परिवार को करीब 20 मिनट तक कुत्ते से जूझना पड़ा और लाठियों से पीट पीटकर बुजुर्ग को कुत्ते से बचाया गया।
घर आते समय पिटबुल कुत्ते ने किया हमला
घायल बुजुर्ग छल्ला राम के भतीजे रमन कुमार ने बताया कि उसके चाचा दोपहर को रोटी खाने के लिए अपनी दुकान से घर जा रहे थे। लेकिन घर के पास पड़ोसी के पिटबुल कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही रमन कुमार ने बताया कि इस खतरनाक कुत्ते को पड़ोसी ने खुला छोड़ रखा है। जबकि यह पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुका है।

अब बुजुर्ग की हालत खतरे से बाहर
सिविल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ.भूपेश कुमार ने बताया कि कुत्ते के काटने से बुजुर्ग छल्ला राम का चेहरा, गर्दन, हाथ और पैर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। साथ ही उनके हाथ पर एक टांका लगाया गया है। हालांकि अब बुजुर्ग की हालत खतरे से बाहर है।