गुरदासपुर के गांव हरदोबथवाला में 3 साल की बच्ची के हाथ में अचानक मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। जिसे इलाज के लिए गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल बच्ची की हालत खतरे से बाहर है।
बच्ची के पिता मंजीत सिंह ने बताया कि उसकी तीन साल की बेटी दिव्या घर के आंगन में मोबाइल फोन पर वीडियो देख रही थी। तभी अचानक मोबाइल फोन फट गया। इससे लड़की की जांघें जल गई। बेड पर बिछी चादर भी जल गई। उन्होंने तुरंत बच्ची को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
वहीं ड़ॉ. राजन ने बताया कि मोबाइल फोन फटने से लड़की की जांघों का करीब 15 फीसदी हिस्सा जल गया है। उन्होंने बताया कि बच्ची का इलाज शुरू कर दिया गया है। बच्ची खतरे से बाहक है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है। डॉक्टर ने परिजनों से अपील की है कि वे बच्चे को मोबाइल फोन न दें ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।