लुधियाना में कल यानी रविवार (18 अगस्त) को पेट्रोल पंप बंद रहने वाले है। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन लंबे समय से अपना कमीशन बढ़ाने की मांग कर रहा है। एसोसिएशन का कहना है कि पिछले काफी समय से महंगाई लगातार बढ़ रही है। लेकिन 8 साल से कमीशन नहीं बढ़ाया गया है। जिस कारण सामूहिक तौर पर घोषणा की गई है।
408 पेट्रोल पंप रहेंगे बंद
एसोसिएशन केंद्र सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए हर रविवार को छुट्टी रखने का ऐलान किया है। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सदस्य अशोक सचदेवा ने बताया कि रविवार को लुधियाना जिले में 408 पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।
पहले चरण में सिर्फ लुधियाना के पेट्रोल पंप बंद रहेंगे
उन्होंने कहा कि मोगा और जालंधर की एसोसिएशन की तरफ से भी उनका समर्थन किया जा रहा है। लेकिन पहले चरण में केवल लुधियाना जिले के पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी सर्विस के लिए हर पेट्रोल पंप पर एक कर्मचारी मौजूद रहेगा।
पेट्रोल-डीजल या ऐसे किसी व्यक्ति की जरूरत है, जो व्यक्ति परेशानी में है और उसे कहीं जरूरी जाना है तो उसके लिए सेवाएं जारी रहेंगी। जानकारी के अनुसार, फिलहाल खन्ना से लेकर फिल्लोर तक के पेट्रोल पंप रविवार को बंद होगे। कई शहरों से पेट्रोल पंप बंद रखने का समर्थन पत्र भी आ रहे है।
चुनाव के बाद कमीशन बढ़ाने
पिछले 5 महीने पहले भी पेट्रोल पंप मालिकों ने तेल न खरीद कर हड़ताल की थी। उस समय केंद्र सरकार ने भरोसा दिया था कि चुनाव के बाद उनका कमीशन बढ़ाया जाएगा, लेकिन अब सरकार फिर से उन्हें नजर अंदाज कर रही है। बता दें कि सिर्फ इमरजेंसी सर्विस चालू रहेगी। एम्बुलेंस या सरकारी वाहनों को पेट्रोल या डीजल मुहैया करवाया जाएगा।