पंजाब में पेट्रोल-डीजल महंंगा हो गया है। राज्य सरकार ने पेट्रोल पर 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे वैट बढ़ा दिया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर डिपेंड करती हैं। भारत में, भारतीय तेल कंपनियां जैसे कि इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर दिन इन कीमतों को अपडेट करती हैं।
इतने रेट पर खुली थी कीमतें
पंजाब में गुरुवार की सुबह पेट्रोल की कीमत ₹96.82 प्रति लीटर पर खुला था है, जो बढ़कर 97.43 रुपये हो जाएगा। इसी तरह डीजल की कीमत अभी तक ₹87.11 प्रति लीटर चल रहा है जो आज बढ़कर 88.03 रुपये हो जाएगा।
हालांकि, राज्य और स्थानीय सरकारें अपने-अपने टैक्स लगाती हैं, जिसके कारण अलग-अलग शहरों में ईंधन की कीमतें अलग-अलग होती हैं। सितंबर के दौरान पेट्रोल की उच्चतम दर 97.09 रुपए थी, जो 1 सितंबर से 5 सितंबर के बीच 1.09 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी।
3 रुपए प्रति यूनिट बिजली सब्सिडी वापस ली
जानकारी के मुताबिक, सरकार ने कांग्रेस सरकार के समय से 7 किलोवाट लोड वाले बिजली उपभोक्ताओं को 3 रुपए प्रति यूनिट की राहत दी थी। यह डबल सब्सिडी हो रही थी। इसे सरकार ने बंद कर दिया है। हालांकि हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री देने की स्कीम जारी रहेगी।
300 यूनिट बिजली पर कोई असर नहीं
राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद भगवंत मान सरकार ने तीन महीने के भीतर 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा पूरा किया था। इससे राज्य के 90 फीसदी घरों को मुफ्त बिजली मिल रही है।
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी की सरकार ने 7 किलोवाट वाले उपभोक्ताओं को 3 रुपये प्रति यूनिट की राहत देने का फैसला किया था। सरकार ने अब इसे बंद कर दिया है।