ट्रक यूनियनों ने नए हिट एंड रन कानून को लेकर देशभर में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। पंजाब में भी इसका असर देखने को मिला। आज ट्रक यूनियन ने नकोदर-मोगा हाईवे जाम कर अपना प्रदर्शन किया। इस दौरान आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं रात होते-होते पेट्रोल पंप पर भी इसका असर दिखाई देने लगा।
पेट्रोल पंप से डीजल खत्म, एक दिन का बचा पेट्रोल
दोआबा चौक के पास गोगना पेट्रोल पंप के मालिक बिल्ला ने कहा कि हमारे पास डीजल खत्म हो चुका है और एक एक दिन का ही पेट्रोल बचा है। अगर हड़ताल खत्म नहीं होती तो कल पेट्रोल भी खत्म हो जाएगा। इससे काफी लोगों का नुकसान होगा।
सरकार ने ट्रक यूनियनों से नहीं ली सलाह
इस मौके पर ट्रक ऑप्रेटरों ने कहा कि दुनिया के किसी भी देश में इस तरह के नादरशाही आदेश का कोई उदाहरण नहीं है। जबकि ऐसा कानून सिर्फ भारत देश में ही अस्तित्व में आया है। इसे लागू करने से पहले न तो ट्रक ड्राइवरों से सलाह ली गई और न ही ट्रक ऑप्रेटरों से जुड़े किसी संगठन से उनकी राय जानने की कोशिश की गई है।
3 जनवरी तक हड़ताल की कॉल
पेट्रोल और डीजल की कीमत शुरू कई जगह पर पंपों में तेल नहीं मिल रहा। ट्रक यूनियन के सदस्य और शर्मा ट्रांसपोर्ट के मालिक नंदी शर्मा ने कहा कि 3 जनवरी तक हड़ताल करने की कॉल आई है। सोमवार को शहर में किसी भी जगह पेट्रोल पंपों पर तेल सप्लाई नहीं किया जा सका। इसी के साथ शहर के बाहरी हिस्सों में भी पेट्रोल पंपों पर तेल खत्म होने की सूचना है।
सरकार नहीं कर रही समस्या का हल
ट्रक यूनियन ने कहा कि हमारा यह प्रदर्शन ऐसा ही चलता रहेगा। क्योंकि हमने सरकार से इस बारे में बात करने की कोशिश की थी। पर सरकार की तरफ से इस मामले पर कोई हल नहीं निकाला गया। जिस कारण हमें आखिर में हाईवे जाम करने का रास्ता अपनाना पड़ा।
आगे और भी तेज होगा प्रदर्शन
ट्रक यूनियन ने आगे कहा कि अगर सरकार इस मामले को नहीं सुलझाती तो हम आगे और भी बड़ा प्रदर्शन करेंगे। सरकार हमारी जो मांगों को जल्द पूरा करे नहीं तो यह प्रदर्शन और भी बड़े स्तर पर किया जाएगा।
जानें क्या है हिट एंड रन कानून
हिट एंड रन पर बना नया प्रावधान। इसके तहत अगर रोड पर हिट एंड रन की कोई घटना होती है तो गाड़ी के चालक को 10 साल की सजा मिलेगी। इसके अलावा उसे जुर्माना भी देना होगा। दरअसल गाड़ी की टक्कर के बाद भाग जाने को हिट एंड रन माना जाता है।