अमृतसर के सदर पुलिस स्टेशन के बाहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सीआरपीएफ के एक जवान ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी और बेटे को गोली मार दी।गोली लगने से घायल हुई पत्नी और बेटे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गोली मारने की वजह का अभी पता नहीं
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक गोली मारने की वजह का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है । सेवा मुक्त डीएसपी की पहचान तरसेम सिंह के रूप में हुई है, जो कि सीआरपीएफ का पूर्व अधिकारी बताया जा रहा है।घटना पारिवारिक विवाद के चलते हुई। जानकारी के अनुसार तरसेम सिंह ने अपनी रिवाल्वर से करीब 4 राउंड फायर किए ।