पंजाब सरकार की ओर से एक और पहल की गई है। राज्य सरकार राज्य के पेंशनरों और पारिवारिक पेंशन धारकों की शिकायतों से निपटने के लिए पेंशन अदालतें लगाने जा रही है। जिसमें पेंशन लेने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
पहले चरण में 6 जिलों में लगेगी अदालतें
जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में सरकार ने 6 जिलों अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, फिरोजपुर, लुधियाना और पटियाला को चुना है। वहीं, अदालतें कहा लगाई जाएगी फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
21 नवंबर को सुनी जाएगी शिकायतें
बताया जा रहा है कि वित्त विभाग ने संबंधित जिलों के डीसी पेंशनर्स एसोसिएशन को लिखित पत्र जारी कर दिया है। पेंशन अदालत 21 नवंबर को लगेगी। राज्य में पेंशन अदालत लगाने के लिए इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट द्वारा आदेश दिए गए है। पेंशन अदालत का आयोजन पेंशनधारकों की शिकायतों के हल के लिए होगा।
पेंशन धारकों को सूचित करने के दिए आदेश
वित्त विभाग ने पेंशन अदालतों के संबंध में पंजाब स्टेट खजाना पेंशनर वेलफेयर एसो. लुधियाना और पंजाब स्टेट खजाना पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन अमृतसर को सहयोग करने के लिए कहा है। इन एसोसिएशनों को लिखा गया है कि वह पेंशनधारकों की शिकायतों के संबंध में पेंशनर्स को सूचित करें ताकि शिकायतों का निपटारा हो सके।
वहीं, पेंशन अदालतों से संबंधित 6 जिलों के डी. सी भी पैंशनधारकों को सचेत करेंगे। यदि किसी पेंशनधारक को कोई समस्या है तो वह सीधे डीसी से संपर्क कर सकता है। इसमें ग्राम पंचायत का भी सहयोग लिया जा सकता है।