खबरिस्तान नेटवर्क, चंडीगढ़ : पंजाब सरकार की तरफ से राज्य में एसेंशियल सर्विसेज मेंटीनेंस एक्ट (एस्मा) लगाए जाने के बाद आज रवेन्यू पटवार यूनियन ने सरकार के खिलाफ बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने सरकार को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि हम हर हाल में कलम छोड़ हड़ताल पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि एस्मा को हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आज से 3000 हलकों में पटवारी और कानूनगो हड़ताल शुरू करेंगे।
पिछले डेढ़ साल से कर रहे इंतजार
उन्होंने कहा कि जिन 3193 हलकों में पटवारियों की भर्ती नहीं हुई है, उन हलकों में कलमबंद हड़ताल होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार इन हलकों में नए पटवारियों की भर्ती करती है तो हम इस फैसले का स्वागत करेंगे। हम पिछले डेढ़ साल से इंतजार कर रहे हैं कि सरकार हमारी मांगों का समाधान करें। राजस्व पटवार संघ ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उन्हें मनरेगा मजदूरों से भी कम वेतन मिला है। उन्होंने दावा किया है कि हमें रोजाना 167 रुपये मिलते हैं।