खबरिस्तान नेटवर्क: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले लिए। जिसके जवाब में अब पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना हवाई एरिया बंद कर दिया है। इसके बाद घरेलू एयरलाइन की इंटरनेशनल फ्लाइट का किराया बढ़ने की संभावना है। साथ ही उड़ान में सामान्य दिनों के मुकाबले ज्यादा समय भी लग सकता है।
बता दें कि आने वाले समय में अगर आप विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं तो आपको अब मौजूदा हालात के मुताबिक अपनी यात्रा की योजना बनानी पड़ सकती है। दिल्ली और देश के अन्य उत्तरी शहरों से आने-जाने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट पर इसका असर देखने को मिल सकता है।
इंडिगो ने जारी किया बयान
इंडिगो और एयर इंडिया ने पाकिस्तान कि तरफ से भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने के बाद यात्रियों को सेवा में व्यवधान की चेतावनी दी है। एक्स पर पोस्ट पर दोनों ने कहा कि उड़ान मार्ग बदलने के कारण कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ान कार्यक्रम प्रभावित हो सकते हैं।
अमेरिका, यूरोप की उड़ानें हो सकती है प्रभावित
एयर इंडिया ने कहा किअमेरिका, यूरोप और मध्य पूर्व की कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। दोनों एयरलाइनों ने कहा कि उन्हें हुई असुविधा के लिए खेद है और यात्रियों से हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले उड़ान के समय और कार्यक्रम की दोबारा जांच करने का आग्रह किया।
हमले के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में
आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में है। सिंधु जल संधि के बाद अब भारत सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला लिया है। इसके अंतर्गत अब 27 अप्रैल से सभी मौजूदा वैध वीजा रद्द कर दिए जाएंगे। सिर्फ चिकित्सा वीजा ही 29 अप्रैल तक वैध रहेगा। भारत में वर्तमान में मौजूद पाकिस्तानी नागिरिकों को निर्धारित समय सीमा के अंदर देश छोड़ने का आदेश भी दिया है।
भारतीय लोग आएं वापिस
इसके अलावा भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान में मौजूद भारतीय लोगों के लिए सख्त सलाह भी दी है। मंत्रालय ने वर्तमान में पाकिस्तान में मौजूद भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द भारत वापिस आने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय ने इसके साथ ही भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा करने से भी बचने की भी सख्त सलाह दी है।
27 लोगों की गई थी जान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। 2019 में पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में यह सबसे बड़ा आतंकवादी हमला है। आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें 2 विदेशी पर्यटकों सहित 27 लोग मारे गए।