Pakistan, Marriage with cousin sister becomes a curse in this Muslim country : आज की कहानी एक ऐसे इस्लामिक देश की है जहां हर लड़के की पहली कोशिश अपनी चचेरी बहन से शादी करने की होती है। इस कोशिश में आधे से ज़्यादा शादियां परिवार के भीतर ही होती हैं। ऐसी शादियों की वकालत करने वाले इसके कई फ़ायदे गिनाते हैं, लेकिन सच तो ये है कि इसकी वजह से ये देश बीमार लोगों का देश बनता जा रहा है। दरअसल, ये किसी तीसरी दुनिया के देश की बात नहीं बल्कि पड़ोसी पाकिस्तान की है। वैसे तो दुनिया के सभी इस्लामिक देशों में परिवार के भीतर ही शादी करने की परंपरा रही है।
अभी भी शादियों का केंद्र बना हुआ
विकास की रफ़्तार बढ़ने और मेडिकल साइंस के विकास के बाद ऐसी शादियों में कमी आई लेकिन पाकिस्तान अभी भी ऐसी शादियों का केंद्र बना हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के ग्रामीण इलाकों में 65 से 70 फ़ीसदी जबकि, शहरी इलाकों में ये प्रतिशत 55 से 60 फ़ीसदी है।
परिवार के भीतर शादी की परंपरा
रिपोर्ट में कहा गया है कि आज भी वहां 46 प्रतिशत शादियां सगे चचेरे भाइयों-बहनों के बीच होती हैं। इससे पाक की अगली पीढ़ी गंभीर संकट में फंसती जा रही है। दरअसल, रक्त संबंधियों में शादी को लेकर भले कई तर्क दिए जाएं, लेकिन सच यह है कि ऐसे रिश्ते में अगली पीढ़ी के बीमार पैदा होने की संभावना बढ़ जाती है।
परिवार के खराब जीन एक जैसे ही
दरअसल, मेडिकल साइंस में ऐसा कहा जाता है कि रक्त संबंधियों की शादी में परिवार के खराब जीन लड़के और लड़की दोनों में एक जैसे ही रहते हैं। ऐसे में उस जीन के अगली पीढ़ी में ट्रांसफर होने की संभावना बढ़ जाती है। अगर रक्त संबंधियों में शादी नहीं होती है, तो ऐसे खराब जीन के अगली पीढ़ी में ट्रांसफर होने की संभावना 50 फीसदी कम हो जाती है।
2 से 3 प्रतिशत बच्चे असामान्य
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सामान्य समाज में 2 से 3 प्रतिशत बच्चे असामान्य पाए जाते हैं, लेकिन जब रक्त संबंधियों की शादी होती है और उनके बच्चे पैदा होते हैं, तो उनमें से 6-8 प्रतिशत के असामान्य होने की संभावना होती है। ऐसे बच्चों में सिकल सेल एनीमिया, रक्त विकार, थैलेसीमिया, प्रजनन संबंधी समस्याएं की संभावना काफी बढ़ जाती है।
पैदा होते ही थैलेसीमिया से पीड़ित
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रक्त संबंधियों में पैदा होने वाले 25 प्रतिशत बच्चों को अपेक्षाकृत लंबे समय तक डॉक्टर की निगरानी में रखने की जरूरत होती है। पाकिस्तानी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल करीब नौ हजार बच्चे पैदा होते ही थैलेसीमिया से पीड़ित पाए गए।
वंशानुगत बीमारियां पाकिस्तान में
यूनिसेफ पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार हर 1000 बच्चों में से 78 बच्चे जन्म के समय ही मर जाते हैं, जो विश्व औसत से करीब दोगुना है। लैंसेट ग्लोबल हेल्थ की एक रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा वंशानुगत बीमारियां पाकिस्तान में पाई जाती हैं। इस तरह पाकिस्तान में पैदा होने वाले आधे से ज्यादा बच्चों में कोई न कोई वंशानुगत समस्या होती है।