पटियाला के गज्जूमाजरा के पास सवारियों से भरी PRTC की बस हादसे का शिकार हो गई। हादसा के बाद बस में बैठी सवारियों के बीच चीख-पुकार मच गई। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ है। पर एक व्यक्ति को चोट आई है जिसमें राजिंदरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
छोटा हाथी पिकअप को बचाते हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि PRTC की बस पटियाला से बठिंडा जा रही थी। इस दौरान गज्जूमाजरा के पास छोटा हाथी पिकअप बस के आगे जी रही थी। जिस पर काफी सामान लदा हुआ था। सामान ज्यादा होने के कारण छोटा हाथी का बैलेंस बिगड़ गया और ड्राइवर ने उस पर से अपना कंट्रोल खो दिया।
पीछे आ रही PRTC बस के ड्राइवर ने छोटा हाथी को बचाने के चक्कर में बस को घुमा दिया और बस सड़क से नीचे उतर गई। जिस कारण बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में बस में बैठे किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। वहीं छोटा हाथी चला रहे व्यक्ति को चोटें आई है। जिसमें राजिंदरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।