Opportunity to become an officer in SBI without exam : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 1040 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 जुलाई से शुरू हो गई है। आवेदन करने के लास्ट डेट 8 अगस्त 2024 है। एसबीआई एससीओ भर्ती 2024 के लिए पदों के अनुसार एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एक्सपीरिएंस अलग-अलग है। कैंडिडेट डिटेल जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
SBI SCO Recruitment : वैकेंसी, सैलरी और उम्र
सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड): 2 पद, सैलरी- 61.00 लाख, उम्र सीमा- 30 से 45 साल
सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट): 2 पद, सैलरी- 20.50 लाख, उम्र सीमा- 25 से 35 साल
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी): 1 पद, सैलरी- 30.00 लाख, उम्र सीमा- 25 से 40 साल
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (बिजनेस): 2 पद, सैलरी- 30.00 लाख, उम्र सीमा- 30 से 40 साल
रिलेशनशिप मैनेजर: 273 पद, सैलरी- 30.00 लाख, उम्र सीमा- 23 से 35 साल
वीपी वेल्थ: 643 पद, सैलरी- 45.00 लाख, उम्र सीमा- 26 से 42 साल
रिलेशनशिप मैनेजर - टीम लीड: 32 पद, सैलरी- 52.00 लाख, उम्र सीमा- 28 से 42 साल
रीजनल हेड: 6 पद, सैलरी- 66.50 लाख, उम्र सीमा- 35 से 50 साल
इनवेस्टमेंट स्पेशलिस्ट: 30 पद, सैलरी- 44.00 लाख, उम्र सीमा- 28 से 42 साल
इनवेस्टमेंट ऑफिसर: 39 पद, सैलरी- 26.50 लाख, उम्र सीमा- 28 से 40 साल
SBI SCO Recruitment 2024 : सेलेक्शन प्रोसेस
सेलेक्शन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू कम सीटीसी निगोशिएशन पर आधारित होगा। इंटरव्यू 100 मार्क्स का होगा। साक्षात्कार में क्वालीफाइंग मार्क्स बैंक द्वारा तय किए जाएंगे। कैंडिडेट के सेलेक्शन के लिए मेरिट लिस्ट इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार होगी। यदि एक से अधिक उम्मीदवार कट-ऑफ मार्क्य बराबर प्राप्त करते हैं, तो ऐसे उम्मीदवारों को उनकी उम्र के अनुसार डिसेंडिंग ऑर्डर में योग्यता में स्थान दिया जाएगा।
SBI SCO Recruitment 2024 : आवेदन शुल्क
सामान्य, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क - 750 रुपये
एससी, एसटी, ओबीसीश् पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
फीस पेमेंट ऑनलाइन करना होगा।
SBI SCO Recruitment 2024 : जरूरी डॉक्यूमेंट
आवेदन करने वाले कैंडिडेट को जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। डॉक्यूमेंट अपलोड न करने वाले कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया जायेगा। अपलोड किये जाने वाले इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट की लिस्ट नीचे चेक करें।
शॉर्ट बायोडाटा
आईडी सर्टिफिकेट
आयु प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
पीडब्ल्यूबीडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट, एक्सपीरिएंस सर्टिफिकेट
ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।