लुधियाना के जगराओं में बीडीपीओ समेत 7 लोगों पर किसानो की करोड़ों रुपए की जमीन हड़पने का मामला सामना आया है। जगराओं में ब्लॉक विकास एंव पंचायत अधिकारी (BDPO) रुपिंदरजीत कौर, सरपंच सतवंत कौर ब्लॉक समिति डेहलों के पटवारी दलजीत सिंह, पंच प्रेमजीत कौर, इंदरजीत कौर, जगदेव सिंह और हरविंदर सिंह के खिलाफ में मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं।
पंचायत की जमीन बता मुआवजा हड़पने की साजिश
जगराओं में किसानों की जमीन को पंचायत की जमीन बताकर करोड़ों रुपए मुआवजा हड़पने की साजिश की जा रही थी। जिसमें बीडीपीओ और सरपंच का रोल प्रमुखता से सामने आ रहा है। बता दें कि इन्होंने जमीन के फेक डॉक्यूमेंट्स बनाए हुए थे और बैंक अंकाउंट खोले थे।
करोड़ों रुपए खाते में डलवाना चाहते थे
पुलिस ने बताया कि किसान लखवंत सिंह पुत्र करनैल सिंह ने उन्हें शिकायत दी थी कि उसकी जमीन को भारत माला सड़क परियोजना के तहत अधिग्रहण किया जा रहा था। जबकि बीडीपीओ और सरपंच कह रहे हैं कि उक्त जमीन पंचायत की है। उनकी जमीन बेच कर करोड़ों रुपए खुद अपने खाते में डलवाना चाहते हैं। जबकि जमीन के सारे कागजात उनके नाम पर हैं। बीडीपीओ और सरपंच ने बैंक में अपना अकाउंट नंबर दिया हुआ था।
अपने पद का किया दुरुपयोग
पुलिस ने जांच में पाया कि ब्लॉक अमरगढ की मौजुदा BDPO रुपिंदरजीत कौर के पास पिछले साल 2022 दिसंबर में जिला विकास पंचायत अधिकारी के साथ पक्खोवाल ब्लॉक की बीडीपीओ का भी चार्ज था। रुपिंदरजीत कौर ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए पिछले साल 30 दिसंबर को जिला माल अफसर को लेटर लिख कर बैंक खाता दर्ज करते हुए उक्त जमीन का मुआवजा हड़पने की कोशिश की।
पुलिस के अनुसार इस मामले में गांव के सरपंच और पंच सहयोग नहीं कर रहे थे। लेकिन आखिर पता चल गया कि कैसे सारी कार्यवाही हो रही थी।
60 लाख के घपले में खन्ना का BDPO सस्पेंड
आपको बता दें कि पंजाब के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने खन्ना में ब्लॉक विकास एंव पंचायत अधिकारी (BDPO) को सस्पेंड कर दिया है। आम आदमी पार्टी के स्टेट वाइस प्रेसिडेंट व खन्ना से विधायक तरुणप्रीत सिंह सौंध और कांग्रेस के ब्लॉक समिति के चेयरमैन सतनाम सिंह सोनी ने 60 लाख रुपए का घपला पकड़ा था। जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री को भी शिकायत दी गई थी। जिसमें BDPO ने सरकारी फंड का दुरुपयोग किया था।