सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर लड़की की एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद इंफ्लूएंसर ने अपनी गलती मानी और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि उसे अब अपनी गलती का पछतावा हो रहा है।
वायरल हो रही वीडियो में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर लड़की आपत्तिजनक हालत में है। वहीं उसके साथ एक लड़का भी है जिसने उसकी इस वीडियो को रिकॉर्ड किया। इंफ्लूएंसर लड़की के इंस्टाग्राम पर करीब 95 हजार फॉलोवर्स हैं। वीडियो वायरल होने बाद लड़की ने इंस्टा पर पोस्ट किया है।
इंस्टा पर पोस्ट कर लिखी यह बातें
इंफ्लूएंसर लड़की ने लिखा कि कुछ दिनों से एक टॉपिक बहुत चल रहा मेरे संबंध में, मगर मेरे में हिम्मत नहीं थी कि मैं उक्त मुद्दे पर क्या बोलूं। मगर अब हद बार हो चुकी थी। कुछ इंस्टाग्राम पेज चलाने वाले अपने निजी मजे और मुझ पर गुस्सा निकालने के लिए तथा अपने फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए कुछ चीजें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। मगर वो ये नहीं सोच रहे कि मेरे और मेरे परिवार पर इससे लेकर क्या बीत रहा होगा।
मेरी गलती थी, मैंने रिकॉर्डिंग करने दी
उसने आगे लिखा कि मेरी सिर्फ ये गलती थी कि मैंने एक इंसान पर यकीन किया और उसे रिकॉर्डिंग परमिशन दी। ऐसा सिर्फ इसलिए हुआ, क्योंकि मैं उस वक्त उक्त इंसान पर यकीन करती थी। मुझे नहीं पता था कि आगे जाकर मेरे साथ ये हो सकता है। मगर मेरे साथ जो होना था वो हो चुका है।
पिछले काफी समय मैं इस चीज को लेकर परेशान थी। मेरे परिवार, दोस्तों और करीबी लोगों को पता है कि मेरे क्या हालात थे। साथ ही मैंने अपने आप को कुछ करने की कोशिश भी की, वो भी कई बार। मगर हर बार मैं बच गई। इस दौरान मैं सोशल मीडिया से भी बहुत दूर रही। कुछ पेज वैसे सिर्फ अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसा करने में लगे हुए हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ने कहा- ये क्लिप नवंबर 2022 का है।
मैं वीडियो को लेकर माफी मांगती हूं
उसने आगे लिखा कि मैं सभी लड़कियों को जागरुक करना चाहती हूं कि आप कभी भी किसी लड़के पर यकीन मत करना। मैं सिर्फ मिन्नत कर सकती हूं कि आप लोग ऐसा न करें। अगर आप के पास वीडियो आई और आप उसे आगे भेज रहे हो तो आप किसी की लाइफ बर्बाद कर रहे हो। मैं इसे लेकर माफी भी मांगती हूं।