TRAI (Telecom Regulatory Authority) आज से नए नियम लागू करने जा रहा है। जिस कारण ऑनलाइन पेमेंट करने वाले लाखों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। नए नियम लागू होने से स्पैम या फेक OTT लिंक, URL, APK के लिंक वाले मैसेज तुरंत ब्लॉक हो जाएंगे।
नहीं आएंगे फालतू कॉल्स
TRAI नया नियम इसलिए लागू आ रही है ताकि डिजिटली लोगों की सुरक्षा की जा सके। जिस कारण अब यूजर्स को उन कंपनियों से मैसेज और कॉल्स नहीं आएंगे, जो रजिस्टर्ड न हों। ऐसे में जिन बैंक या पेमेंट प्लेटफॉर्म ने खुद को व्हाइटलिस्ट नहीं किया है, वहां से यूजर्स को ओटीपी वाले मैसेज नहीं आएंगे। बिना ओटीपी के ऑनलाइन पेमेंट करना भी संभव नहीं है।
कंपनियों को रजिस्टर्ड कराना जरूरी
ट्राई ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को कहा है कि उन सभी कंपनियों को रजिस्टर करें जो यूजर्स को ओटीपी या अन्य जानकारी मैसेज या कॉल के जरिए देते हैं। अगर किसी कंपनी को रजिस्टर नहीं किया गया तो यूजर्स को मैसेज नहीं मिल पाएगा।
क्या है TRAI का नया नियम?
TRAI ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को निर्देश दिया है कि OTP, लिंक जैसी अहम जानकारियों वाले मैसेज के लिए एक निश्चित टेम्पलेट फॉलो किया जाए, ताकि स्पैम कॉल्स और मैसेजे पर रोक लगाई जा सके। ऐसे में यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए ओटीपी नहीं मिलेगा।