उत्तर प्रदेश की सड़कों पर अब रात भर पार्किंग के लिए चार्ज देना होगा। नगर विकास विभाग ने इस संबंध में तैयारी कर ली है। इस अनुसार अगर कोई व्यक्ति रात के समय अपनी कार नगर निगम के अधिकार एरिया (पब्लिक पैलेस) में पार्क करता है तो उससे पार्किंग का चार्ज लिया जाएगा। यह चार्ज 100 रुपये प्रति रात, 300 रुपये प्रति सप्ताह, 1000 रुपये प्रति महीने और 10,000 रुपये प्रति साल होगा।
जल्द पार्किंग की नई नीति लागू होगी
इतना ही नहीं अगर कोई बिना परमिट के वाहन पार्क करता है तो उससे तीन गुना चार्ज वसूला जाएगा। फिलहाल, इस प्रस्ताव को लेकर संबंधित विभाग से सुझाव, आपत्ति और निस्तारण (Disposal) के बारे में पूरी डिटेल मांगी गई है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद नगर निगम में पार्किंग की नई नीति लागू होगी।
शहरों में बढ़ रही अवैध पार्किंग
बताया जा रहा है कि प्रदेश में स्पष्ट नीति ना होने की वजह से मनमाने तरीके से पार्किंग टेंडर उठते रहते हैं, जिसकी कारण शहरों में अवैध पार्किंग बढ़ती जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों वेल प्लेड पार्किंग के लिए नगर विकास विभाग को नीति लाने का निर्देश दिया था। जिसके बाद अब नगर विकास नई पार्किंग नीति लेकर आ रहा है।