Now you will be able to buy this company motorcycle from Flipkart also : अब आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से जावा येज्दी मोटरसाइकिल्स भी खरीद पाएंगे। दरअसल, ग्राहक के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए दोनों कंपनियों (जावा येज्दी और फ्लिपकार्ट के बीच साझेदारी हुई है। यह कंपनी की डिजिटल रणनीति का हिस्सा है। साथ ही, अपनी प्रीमियम बाइक्स की रेंज की पहुंच ग्राहकों तक आसान बनाना चाहती है। उम्मीद है कि इस साझेदारी से फेस्टिव सीजन के दौरान कंपनी की सेल्स में इजाफा हो सकता है।
50 करोड़ यूजर्स काे मिलेगा फायदा
बता दें कि फ्लिपकार्ट को 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में जावा येज्दी मोटरसाइकिल की पहुंच इन सभी ग्राहकों के पास भी हो जाएगी। ऐसे में कंपनी को बिक्री में फायदा मिल सकता है। येज्दी के पोर्टफोलियो में रोडस्टर, स्क्रैंबलर और एडवेंचर शामिल हैं। वहीं, जावा के पोर्टफोलियो में 42, जावा 350, 42 बॉबर और पैराक शामिल हैं।
ऑफर और डिस्काउंट भी मिलेंगे
जावा और येज्दी की मोटरसाइकिल खरीदने वालों को नो-कॉस्ट EMI, 'अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें (BNPL) योजना' और बिना किसी डाउन पेमेंट के EMI स्कीम जैसे ऑप्शन भी मिलेंगे। इन तमाम स्कीम और ऑफर्स के चलते कंपनी की प्रीमियम मोटरसाइकिल्स को खरीदना काफी किफायती हो जाएगा। इतना ही नहीं, ग्राहकों को सिलेक्टेड मॉडल पर 22,500 रुपए के डिस्काउंट का फायदा भी मिलेगा। इसमें फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से एक्स्ट्रा कैशबैक भी शामिल है।
डीलरशिप से होगा रजिस्ट्रेशन
जावा येज्दी मोटरसाइकिल ने बताया कि बाइक खरीदने की प्रोसेस को स्ट्रीमलाइन करते हुए जरूरी ऑफलाइन स्टेप के साथ ऑनलाइन सुविधा का कॉम्बिनेशन किया गया है। ऑनलाइन बुकिंग के बाद ग्राहक डीलरशिप पर जाकर व्हीकल रजिस्ट्रेशन, बीमा और टैक्स जैसे काम को पूरा कर सकते हैं। कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर बढ़ती बाइक कैटेगरी को देखते हुए यह कदम उठाया है। इससे कंपनी को फ्लिपकार्ट 'बिग बिलियन डेज सेल' जैसे मौके पर सेल्स में इजाफा भी देखने को मिल सकता है।