खबरिस्तान नेटवर्क: डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से पहले से ही परेशान लोगों को केंद्र सरकार ने सीएनजी गैस के दाम बढ़ाकर एक और झटका दिया है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 76.09 रुपये प्रति किलो से बढ़कर अब 77.09 रुपये हो गई हैं। आईजीएल ने पिछले महीने भी सीएनजी के रेट में इजाफा किया था।
नई कीमतें आज से लागू
नई कीमतें आज 3 मई से सुबह 6 बजे से प्रभावी भी हो गई हैं। इस बढ़ोतरी के साथ नोएडा और गाजियाबाद में भी प्रति किलोग्राम सीएनजी की कीमत 84.70 रुपये से बढ़कर 85.70 रुपये हो गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की तरफ से सीएनजी के रेट में वृद्धि करने से अब गुरुग्राम में सीएनजी का भाव 83.12 रुपये, कानपुर में 89.92 रुपये और मेरठ में 87.08 रुपये हो गया है।
7 अप्रैल को भी बढ़े थे दाम
पिछले महीने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी आईजीएल ने सीएनजी के दाम में 1 से 3 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। दिल्ली में सीएनजी के दाम में 1 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जबकि अन्य जगहों पर 3 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी। अब एक महीने से भी कम समय में कंपनी ने दूसरी बार सीएनजी के दाम बढ़ाए हैं।