पाकिस्तान के पंजाब में मोस्ट वाटेंड आतंकी अबू कताल की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर उसको मौत के घाट उतार दिया है। वह भारत में मोस्ट वाटेंड आतंकियों की लिस्ट में शामिल था और पिछले साल उसने श्रद्धालुओं की बस पर हमला भी करवाया था।
हाफिज सईद का करीबी थी कताल
बताया जा रहा है कि अबू कताल अपनी कार से झेलम इलाके से गुजर रहा था। इसी दौरान बाइक पर उसका पीछा कर रहे हमलावरों ने उसकी कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस हमले में अबू कताल मारा गया। आतंकी कताल 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी था।
पिछले साल करवाया था हमला
9 जून 2024 को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर ओपन फायर किया था। हमले में ड्राइवर घायल हुआ था और उसका बस से कंट्रोल खो गया था। इसके चलते बस खाई में गिर गई। 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए थे। इस हमले की साजिश में कताल का नाम आया था।