तरनतारन के पट्टी शहर में गांव ठक्करपुरा में बाइक सवार 3 युवकों ने नए बने सरपंच की गोलियां मारकर हत्या कर दी। राजविंदर सिंह उर्फ राज तलवंडी की पहले कार रोकी फिर उन्हें सरपंच बनने की बधाई देने के बाद अंधाधुंध गोलियां चला दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई और 2 अन्य घायल हुए है।
जानकारी के मुताबिक, गांव तलवंडी मोहर सिंह की एससी सरपंच बिना मुकाबला लड़े विजय हुए थे। राजविंदर सिंह का गुट आम आदमी पार्टी से संबंधित था।
साथियों के साथ अपने गांव जा रहे थे
इस दौरान जबजब राजविंदर सिंह जीत की खुशी में ब्लॉक पट्टी से अपने साथियों के साथ कार में अपने गांव जा रहे थे, तो गांव ठक्करपुरा के पास बाइक सवार 3 युवकों ने इनकी गाड़ी को रोककर राजविंदर सिंह पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
राजविंदर सिंह को आम आदमी पार्टी का समर्थन हासिल था। घटना के बाद घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुट गई है।
पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने गांव तलवंड़ी मोहर सिंह के नए बने सरपंच राजविंदर सिंह की हत्या किए जाने पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने आरोपियों को जल्द पकड़ने के आदेश भी जाहिर किए हैं। 2024 के सरपंच चुनावों में हत्या का ये पहला मामला सामने आया है।