खबरिस्तान नेटवर्क: शहर के एंट्री प्वाइंट पर हादसों को रोकने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने एक कदम उठाया है। उनके अनुसार, ब्लिंकिंग स्पीड ब्रेकर लगाए जाएंगे। इसकी शुरुआत जीरकपुर की ओर से की गई है। यदि यहां योजना सफल रही तो शहर के बाकी एंट्री प्वाइंट्स पर भी ब्लिंकिंग स्पीड ब्रेकर लगा दिए जाएंगे। पंचकूला और मोहाली से चंडीगढ़ एंट्री प्वाइंट पर गो स्लो लिखकर ब्लिंकर लगाए जाने की योजना भी है।
वाहन चालकों की रफ्तार होगी कंट्रोल
ब्लिंकिंग स्पीड ब्रेकर सबसे पहले जीरकपुर की ओर से चंडीगढ़ एंट्री प्वाइंट पर लगाए गए हैं। एंट्री प्वाइंट पर पहले लाल रंग के ब्लिंकर से गो स्लो लिखा जाएगा। इसके बाद कुछ कदम आगे जाकर ब्लिंकर स्पीड ब्रेकर की दो लाइनें भी बना दी गई हैं ताकि चालक गाड़ी को धीरे कर पाएं। इसके बाद पुलिस के द्वारा जिग जैग बैरीकेड लगाए जाएं ताकि तेजी से आने वाले वाहन चालकों की स्पीड कंट्रोल हो पाए।
सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे निर्देश
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने भी सड़कों पर बने बड़े-बड़े स्पीड ब्रेकर्स को लेकर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने कुछ दिशा-निर्देश भी दिए थे। सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को तेज गति से चलने वाले वाहनों को इलेक्ट्रोनिक निगराने करने के लिए कहा है।
इस जगह हुई सबसे ज्यादा मौतें
ट्रैफिक पुलिस ने शहर में 5 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए हैं। इन जगहों पर ही होने वाले सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। इन स्पॉट्स में एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट, पोल्ट्री फार्म चौक, ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट कलाग्राम, लाइट प्वाइंट और शास्त्री नगर लाइट प्वाइंट्स शामिल हैं।