New features in NCRTC app, you will be able to track Namo Bharat live : भारत के यात्रियों की सुविधा के लिए एनसीआरटीसी ने दो नए फीचर अपने आरआरटीएस कनेक्ट ऐप में शामिल किए हैं। ऐप के माध्यम से यात्रियों को पता चल सकेगा कि उनकी ट्रेन किस समय किस स्टेशन पर पहुंच रही है। ट्रेन से सफर करने वाले यात्री अब अपनी ट्रेन की लाइव लोकेशन जान सकेंगे। स्टेशनों पर पार्किंग की स्थिति भी मोबाइल पर देखी जा सकेगी।
अनुमानित समय भी
अगले स्टेशनों की दूरी और वहां पहुंचने में अनुमानित समय की जानकारी भी मिलेगी । नमो भारत के स्टेशनों पर पार्किंग सुविधा दी गई है। दिल्ली से मेरठ के लिए भारत के अलग-अलग स्टेशनों पर आठ हजार से ज्यादा वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा दी गई है।
पार्किंग की जानकारी
आरआरटीएस कनेक्ट ऐप पर पार्किंग की लाइव जानकारी भी मिलेगी। वाहन चालकों को पहले से जानकारी होगी कि उन्हें अपने वाहन कहां खड़े करने हैं। इससे समय कम लगेगा और यात्रा सुविधाजनक होगी।
कैब बुकिंग का विकल्प
ऐप में फीडर बस सेवा, बाइक और कैब बुकिंग जैसे विकल्प भी दिए गए हैं। इससे यात्री नमो भारत में यात्रा करते हुए ही अपनी आगे की यात्रा की योजना बना सकते हैं।
खोया-पाया की सुविधा
आरआरटीएस कनेक्ट ऐप पर स्टेशनों पर उपलब्ध पानी, शौचालय, लिफ्ट और एस्केलेटर की जानकारी भी दी जाएगी। इस ऐप के जरिए सीधे नियंत्रण कक्ष से भी संपर्क साधा जा सकता है। इसमे खोया-पाया की सुविधा भी शामिल की गई है।
जल्द होगा संचालन
भारत का संचालन अभी साहिबाबाद से मेरठ दक्षिण के बीच किया जा रहा है। साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत का ट्रायल चल रहा है। यहां जल्दी नमो भारत का परिचालन शुरू किया जाएगा।