साल 2024 खत्म होने में 2 दिन ही दिन बचे हैं और देशभर में नए साल की शुरुआत की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 1 जनवरी 2025 से देश में कई बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जिसका असर हर घर और हर जेब पर दिखेगा। इन बदलावों में रसोई में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर यूपीआई भुगतान तक के नियम शामिल हैं।
गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होगा
आपको बता दें कि 1 जनवरी 2025 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कुकिंग और कमर्शियल एलपीजी गैस की कीमतों में संशोधन कर सकती हैं। पिछले कुछ समय से तेल कंपनियां कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं लेकिन 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।
कार खरीदना होगा महंगा!
नए साल में कार खरीदना महंगा हो जाएगा। देश की कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। इसमें एक से तीन फीसदी की बढ़ोतरी होगी। कंपनियों ने इसके लिए उत्पादन शुल्क और लागत में बढ़ोतरी को जिम्मेदार ठहराया।
UPI 123Pay के नए नियम
फीचर फोन से ऑनलाइन भुगतान की सुविधा के लिए RBI द्वारा UPI 123Pay लॉन्च किया गया था। इसकी ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाने का फैसला लिया गया है, जो 1 जनवरी से लागू होगी। इसके बाद आप 10,000 रुपये तक का भुगतान ऑनलाइन कर सकेंग। पहले यह सीमा सिर्फ 5,000 रुपये थी।
किसानों को बिना गारंटी कर्ज मिलेगा
1 जनवरी 2025 से किसानों को बिना किसी गारंटी के 2 लाख तक का लोन मिल सकेगा। पहले लोन की यह सीमा 1 लाख 60 हजार रुपए थी, जिसे नए साल में बढ़ा दिया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने इसको लेकर सभी बैंकों को आदेश जारी कर दिए हैं। रिजर्व बैंक की इस राहत का लाभ मध्य प्रदेश सहित देश भर के किसानों को मिलेगा।