नीमा जालंधर की तरफ से स्थानीय होटल में डॉ. सतबीर सिंह की अध्यक्षता में मंथली सेमिनार करवाया गया। इस सेमिनार में श्रीमन अस्पताल के कैंसर रोगों के मशहूर डॉ. बुरहान वानी और रेडिएशन ऑनकोलॉजी के विशेषज्ञ डॉक्टर नवीन कंडा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। सेमिनार की शुरूआत में सबसे पहले भगवान धनवंतरी की पूजा की गई और उसके बाद डॉ. सतबीर ने आए सभी नीमा मेहमानों का स्वागत किया।
डॉ. वानी ने कैंसर जैसी घातक बीमारियों के बारे में जागरुक करवाया
इसके बाद डॉ. बानी ने कैंसर जैसी भयानक बीमारी विशेष रुप से औरतों में फैलने वाली ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि आजकल के गलत खान-पान और गलत रहन सहन तथा अत्यधिक मानसिक तनाव के कारण तथा कोई भी छोटी गांठ विकराल रूप धारण कर सकती है। जिसका समय से उपचार नहीं करने पर कैंसर जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
डॉ. नवीन कंडा ने रेडिएशन तकनीक के बारे में बताया
इसके बाद डॉ. नवीन ने रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के बारे में ज्ञान दिया और ये बताया कि कैंसर जैसी बीमारी से निवारण के लिए रेडिएशन किस प्रकार सहायक सिद्ध हो सकती है। उन्होंने बताया कि कैसे आज के समय में मेडिकल साइंस ने कितनी तरक्की कर ली है जिससे बड़ी से बड़ी बीमारियों को हराया जा सकता है।
लोगों के सवालों का दिया जवाब
इस दौरान डॉ. बुरहान वानी और डॉ. नवीन कंडा ने लोगों के सवालों का जवाब दिया। लोगों ने कैंसर जैसी बीमारियों को लेकर सवाल किए। जिसका दोनों ही डॉक्टर्स ने बारी-बारी कर लोगों को जवाब दिया और बताया कि इस बीमारी को साथ मिलकर खत्म कर सकते हैं।
स्पोर्ट्स मीट के विजेताओं को डॉ. पुनीत ने किया सम्मानित
इसके बाद स्पोर्ट्स सैल के चेयरमैन डॉ. पुनीत गौतम ने बीते दिन हुए स्पोर्ट्स मीट के विजेताओं, मैंटोर और स्पॉन्सर को सम्मानित किया। उन्होंने स्पोर्ट्स मीट की सफलता का श्रेय स्पोर्ट्स कमेटी को बधाई देते हुए दी। उन्होंने जनरल हाउस में आए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।
राष्ट्रगान के साथ किया सेमिनार का समापन
जालंधर नीमा के सेमिनार में सभी मैंबरों ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया। वहीं डॉ. नीरज कालरा ने बेहद ही खूब से सेमिनार में मंच का संचालन किया। सेमिनार का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।