Ne Zha 2 became the biggest non-Hollywood film : अब एक चाइनीज फिल्म अपने देश की संस्कृति से जुड़ी कहानी के साथ इंटरनेशनल जनता को इम्प्रेस कर रही है। चाइनीज पॉप कल्चर और एंटरटेनमेंट में अक्सर नजर आने वाला ये माइथोलॉजिकल किरदार, शानदार डिजिटल तकनीक से बनी एनिमेशन फिल्म 'Ne Zha 2' से अब इंटरनेशनल फिल्म ऑडियंस के दिलों पर राज कर रहा है। 2022 में आई फिल्म 'RRR' ने भारत के साथ-साथ जिस तरह इंटरनेशनल ऑडियंस को इम्प्रेस किया, वो भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ा मोमेंट लेकर आया था। RRR में भारतीय संस्कृति की जड़ों से जुड़ी स्टोरीटेलिंग के साथ, इंटरनेशनल स्टाइल की फिल्ममेकिंग ने दुनिया भर की ऑडियंस को खूब इम्प्रेस किया और ऑस्कर जीतकर अवॉर्ड रचा था।
फिल्म ने अद्भुत रिकॉर्ड बना डाला है
चाइनीज फिल्म 'Ne Zha 2' ना सिर्फ जनता को इम्प्रेस कर रही है। ग्लोबल बॉक्स ऑफिस मार्किट में फिल्म ने अद्भुत रिकॉर्ड बना डाला है। ये फिल्म एक चाइनीज माइथोलॉजिकल कहानी पर आधारित है, जिसमें एक असुर बच्चा ब्रह्मांड की व्यवस्था को बिगाड़ रहे एक देवता से लड़ता है और हीरो का दर्जा पाता है।
हॉलीवुड पर भारी पड़ी चाइनीज फिल्म
'Ne Zha 2' 29 जनवरी को चीन में रिलीज हुई थी, जो चाइनीज न्यू ईयर का पहला दिन था। माइथोलॉजी और शानदार एनिमेशन के साथ आई इस कहानी ने थिएटर्स में ऐसी भीड़ जुटाई कि 9वें दिन ही ये चीन में कमाऊ फिल्म बन चुकी थी। चीन में कलेक्शन 5.77 बिलियन युआन, यानी 795 मिलियन डॉलर था।
कलेक्शन 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा
12 दिन में 'Ne Zha 2' का कलेक्शन 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गया और इसने एक ऐसा रिकॉर्ड तोड़ दिया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। दुनिया भर में, किसी एक फिल्म मार्किट में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड अबतक हॉलीवुड फिल्म 'Star Wars: The Force Awakens' (2015) के नाम था।
दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी फिल्म है
इस फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका बॉक्स ऑफिस (यूएस + कनाडा) पर 936 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था। 'स्टार वॉर्स' फ्रैंचाइजी की ये पॉपुलर फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर दुनिया की पांचवीं बड़ी फिल्म है लेकिन 'Ne Zha 2' ने मार्किट (चीन) में 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा कमाई के साथ पीछे छोड़ दिया।
प्रीमियर लॉस एंजेलिस, यूएस में हुआ
12 फरवरी को 'Ne Zha 2' का प्रीमियर लॉस एंजेलिस, यूएस में हुआ और पहले ही शो से इसके टिकट सोल्ड-आउट होने लगे। इस फिल्म की चर्चा इस तरह फैली कि दर्शकों की डिमांड पूरी करने के लिए न्यू यॉर्क और लॉस एंजेलिस जैसे शहरों में फिल्म के शोज बढ़ाए गए।
42 शहरों के 124 थिएटर्स में जारी है
ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, यूएस के 48 स्टेट्स के, 400 शहरों में 'Ne Zha 2' 770 थिएटर्स में दिखाई जा रही है जबकि कनाडा में ये फिल्म 42 शहरों के 124 थिएटर्स में दिखाई जा रही है। पिछले 20 सालों में ये नॉर्थ अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर किसी चाइनीज फिल्म की सबसे बड़ी स्क्रीनिंग है।
1.66 बिलियन डॉलर का ग्रॉस कलेक्शन
इंटरनेशनल रिलीज के बाद इस फिल्म का क्रेज और भी ज्यादा बढ़ा है। इस सोमवार तक 'Ne Zha 2' ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर कुल 1.66 बिलियन डॉलर का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है और अब ये दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है।
दूसरी सबसे कमाऊ एनिमेशन फिल्म
हॉलीवुड फिल्म 'Inside Out 2' (1.7 बिलियन डॉलर) के बाद, 'Ne Zha 2' दुनिया की दूसरी सबसे कमाऊ एनिमेशन फिल्म भी बन चुकी है। जिस तरह ये फिल्म कमाई कर रही है। जल्द ही सबसे बड़ी एनिमेशन फिल्म भी बन जाएगी। ये देखना दिलचस्प होगा कि 'Ne Zha 2' का टोटल कलेक्शन कितना होता है।
टॉप 100 फिल्मों में 3 चाइनीज फिल्में
दुनिया की 100 सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में 97 इंग्लिश फिल्में हैं जबकि बाकी 3 चाइनीज फिल्में हैं- Ne Zha 2, The Battle at Lake Changjin and Wolf Warrior 2. एशिया से सिर्फ चाइनीज फिल्में ही ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्मों के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज करवा पा रही हैं।
अभी तक आमिर खान की 'दंगल' बड़ी
भारतीय फिल्मों की बात करें तो अभी तक आमिर खान की 'दंगल' (2016) ही 340 मिलियन डॉलर के साथ इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर देश की सबसे बड़ी फिल्म है जबकि, ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर टॉप 100 फिल्मों में सबसे आखिरी फिल्मों का कलेक्शन भी 800 मिलियन डॉलर से ज्यादा है।
216 मिलियन डॉलर की कमाई चीन से
दिलचस्प बात ये है कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'दंगल' के सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बनने में भी चीन का बड़ा रोल है। आमिर खान की फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर जो 340 मिलियन डॉलर का बिजनेस किया है, उसमें से 216 मिलियन डॉलर की कमाई केवल चीन से आई थी। चाइनीज फिल्म मार्किट 'दंगल' के लिए भी सबसे बड़ी मार्किट साबित हुई थी।