महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नारी चेतना वेलफेयर सोसायटी ने शहीद भगत सिंह नगर में 9वां सिलाई कोर्स शुरू किया है। इस कोर्स की शुरूआत सोसायटी की चेयरपर्सन कुसुम शर्मा और प्रधान अंजू शर्मा की अध्यक्षता में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से की गई।
सुरिंदर और सतविंदर कौर रहे मुख्य मेहमान
मुख्य मेहमान के तौर पर सुरिंदर कौर जौहल, सतविंदर कौर नीला महल रहे। नारी चेतना वेलफेयर सोसायटी की सेक्रेटरी मंजू गुप्ता ने मंच का संचालन करते हुए सोसायटी की उपल्ब्धियों के बारे में लोगों को बताया। इस दौरान उनका सहयोग कैशियर अनिता बठला, एडवाइजर मधु सेठी, रमन शर्मा, अमरजीत कौर और पिंकी बेदी ने बखूबी सहयोग दिया।
350 बच्चियों को सिखाई जा चुकी है सिलाई
नारी चेतना वेलफेयर सोसायटी ने अबतक 8 सिलाई सेंटर खोल चुकी है। जिसमें 350 बच्चियों को सोसायटी सिलाई सीखा चुकी है। इसके अलावा बाढ़ पीड़ितों, जरूरतमंदों बच्चों को कॉपियां, किताबें, स्वैटर, जूते और समय-समय पर फ्री दवाईयां भी दे चुकी है।
यह लोग भी प्रोग्राम के दौरान उपस्थित रहे
इस प्रोग्राम सैल्यूट पंजाबियत के दौरान मधु के साथ-साथ रेखा मित्तल, ज्योयासि मित्तल, नीलम खुराना, कमल मदान, अनिता मदान, किरण, सीमा पूंछी, पूनम चावला, सरला शर्मा, सुचेत शर्मा, शमां गुंबर, चंचल भगत, नीना शर्मा, सतपाल सिंह, लखविंदर सिंह, जसवीर सिंह, बलविंदर सिंह, अमर सिंह, कुलबाहदुर सिंह, मौजूद रहे।