नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट यूजी(NEET) मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि फिजिक्स के 2 सही ऑप्शन वाले प्रश्न नंबर 19 की पड़ताल होनी चाहिए। 2 सही ऑप्शन देने से 44 स्टूडेंट्स को बोनस मार्क्स मिले और 4.2 लाख कैंडिडेट्स को नुकसान हुआ है। इस पर IIT दिल्ली के एक्सपर्ट्स की राय लेनी चाहिए।
IIT दिल्ली के डायरेक्टर एक्सपर्ट कमेटी बनाएं
कोर्ट ने आदेश दिया कि IIT दिल्ली के डायरेक्टर 2 जवाबों वाले सवाल की जांच के लिए एक 3 मेंबर्स की एक्सपर्ट कमेटी बनाएं। एक्सपर्ट टीम उनमें से एक सही ऑप्शन चुनकर 12 बजे तक रजिस्ट्रार को अपनी राय भेजें।
सुप्रीम कोर्ट ने प्रश्नों पर उठे सवाल को लेकर कहा कि प्रश्न संख्या-19 के लिए हम सही उत्तर देने के लिए आईआईटी दिल्ली से एक्सपर्ट का एक बोर्ड बनाने के लिए कह सकते हैं। वो कल (मंगलवार) शाम तक हमें सही उत्तर बता सकते हैं। इस पर एसजी ने कहा, मुझे कल सुबह 10:30 बजे तक जवाब देने दीजिए।
IIT दिल्ली से राय मांगी जानी चाहिए
कोर्ट ने कहा कि NEET-UG 24 परीक्षा का एक प्रश्न इस प्रकार है। जैसा कि प्रश्न में दर्शाया गया है, छात्रों को अपने उत्तर के रूप में एक विकल्प का चयन करना था। सही उत्तर के संबंध में समस्या को हल करने के लिए, हमारा विचार है कि आईआईटी दिल्ली से एक्सपर्ट की राय मांगी जानी चाहिए।
40 याचिकाओं पर हुई सुनवाई
आपको बता दें कि NEET यूजी पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में 40 से ज्यादा याचिकाओं पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच के सामने सुनवाई खत्म हुई। यह चौथी सुनवाई थी। अगली सुनवाई कल यानी मंगलवार को होगी।
NTA ने माना कि 3300 से ज्यादा स्टूडेंट्स को गलत पेपर दिया
सुनवाई के दौरान NTA ने माना कि 3300 से ज्यादा स्टूडेंट्स को गलत पेपर दिया गया था। इन्हें SBI की जगह केनरा बैंक का पेपर बांटा गया था। CJI ने कहा आरोपियों के बयान अलग-अलग हैं। अगर पेपर लीक (4 मई) की रात को हुआ है, तो जाहिर है कि लीक ट्रांसपोर्टेशन के दौरान नहीं, बल्कि स्ट्रॉन्ग रूम वॉल्ट से पहले हुआ था।