जम्मू के राजौरी में रहस्यमय बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। रविवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई। अस्पताल में भर्ती होने के बाद मरीजों ने बुखार, दर्द,और बेहोशी की शिकायत की। प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 से 12 दिसंबर के बीच नौ सदस्यों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू के एसएमजीएस अस्पताल में इलाज करा रही मोहम्मद असलम की छह संतानों में से अंतिम संतान यासमीना कौसर की मौत हो गई। कौसर के पांच भाई-बहनों और दादा-दादी की पिछले सप्ताह मृत्यु हो गई। 7 से 12 दिसंबर के बीच गांव में दो परिवारों के नौ और सदस्यों की मौत हो गई।
गृह मंत्री अमित शाह ने इन मौतों की जांच के लिए शनिवार को इंटर मिनिस्ट्रियल टीम बनाने का आदेश दिया था। यह हाई लेवल टीम रविवार को गांव पहुंची थी। टीम को गृह मंत्रालय ही लीड कर रहा है।टीम में स्वास्थ्य, कृषि, रसायन और जल संसाधन मंत्रालय के एक्सपर्ट्स शामिल हैं। यह मौत की वजह की जांच के साथ ही आगे इस तरह की मौतें रोकने के लिए भी जरूरी कदम उठाएगी।
घबराने की कोई जरूरत नहीं - स्वास्थ्य मंत्री सकीना
जम्मू-कश्मीर की स्वास्थ्य मंत्री सकीना मसूद ने गांव में हुई मौतों की वजह के पीछे रहस्यमय बीमारी होने की संभावना से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। केंद्र शासित प्रदेश के अंदर और बाहर किए गए सभी जांच के रिजल्ट नेगेटिव आए हैं।
मंत्री सकीना मसूद ने कहा कि अगर ये मौतें किसी बीमारी के कारण हुई होतीं तो ये तेजी से फैल जाती और केवल तीन परिवारों तक सीमित नहीं रहती। हालांकि कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स ने मृतकों के नमूनों में 'न्यूरोटॉक्सिन' पाए जाने की बात कही है।