पंजाब में देर रात जम्मू-अमृतसर नेशनल हाईवे पर एक भयानक हादसा हुआ। ट्रक का अचानक टायर फटने के कारण वह पुल से नीचे गिर गया। जिसमें ट्रक चला रहे ड्राइवर की मौत हो गई है, जबकि हेल्पर हादसे में बाल-बाल बच गया। जख्मी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
जम्मू से अमृतसर जा रहे थे
हादसे में बचने वाले पीड़ित पीयूष पटेल ने बताया कि वह जम्मू से अमृतसर सामान लोड करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान अचानक ट्रक का टायर फट गया और नीचे गिर गया। ट्रक का शीशा टूटने के कारण मैं बाहर आ गया। जबकि मेरा भाई ड्राइवर उसी में फंस गया। मैंने उसे बुलाया पर वह बोल नहीं रहा था। वह पूरी तरह से उसमें फंस गया था।
काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला
सड़क सुरक्षा फोर्स के कर्मी ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली थी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और तो एक व्यक्ति को मामूलीं चोटें आई हुई थी। जबकि ड्राइवर ट्रक के बीच में फंसा हुआ था। उसे काफी मेहनत मशक्कत के बाद निकाला गया और दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया।
यूपी के रहने वाले हैं दोनों भाई
मृतक ड्राइवर की पहचान मुनेश पटेल के रूप हुई है। दोनों भाई यूपी के फतेहपुर के रहने वाले हैं। दोनों भाई ट्रक से सामान भरकर एक से दूसरी जगह पहुंचाने का काम करते थे। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।