मोगा की एक महिला के साथ 1 करोड़ 9 लाख रुपए का फ्रॉड हुआ है। महिला से दिल्ली एक व्यक्ति ने धोखे से शेयर मार्किट के सभी पैसे अपने अकाउंट में डलवा लिए हैं। जिसकी उसने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।
पीड़ित रूपिंदर कौर ने पुलिस को बताया कि उसके पति अमरिंदर सिंह ने अलग-अलग कंपनियों में शेयर खरीद रखे थे। उसने सभी शेयरों में मुझे नॉमनी बनाया था। कुछ समय पहले ही पति की मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद शेयर मार्किट के निकलवाने के लिए दिल्ली के मनजीत सिंह को कहा।
पर आरोपी मनजीत सिंह ने 1 करोड़ 9 लाख रुपए की रकम मेरे अकाउंट के बदले धोखे से अपने अकाउंट में डलवा लिए। जब मैंने उससे शेयर मार्किट की रकम मांगी तो उसने साफ मना कर दिया। उसे मैंने अपनी रकम के लिए बार-बार फोन भी किया। पर उसने एक बार भी फोन का जवाब नहीं दिया।
मोगा साइबर सेल टीम ने आरोपी मनजीत सिंह के खिलाफ फ्रॉड का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच में जुट गई है और कार्रवाई शुरू कर दी है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।