मोगा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुछ सामान भी बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 5 आरोपियों के पास से एक पिस्टल 7.65 MM, 2 मैगजीन, 18 जिंदा कारतूस 7.65 MM और एक क्रेटा कार बरामद की है।
आरोपी की पहचान
इस संबंध में डीएसपी सिटी रविंदर सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान अमन कुमार, गुरमेज सिंह उर्फ गुरी, मनजीत सिंह उर्फ मंजू पुत्र सतनाम सिंह, सतपाल सिंह उर्फ पाली पुत्र भजन सिंह को गिरफ्तार किया है।
रिमांड हासिल कर पूछताछ की जाएगी
आरोपियों के खिलाफ थाना सदर मोगा में मामला दर्ज कर आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा । साथ ही पुलिस रिमांड हासिल करेगी ताकि उनसे गहनता से पूछताछ की जा सके। बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों के आगे-पीछे के रिश्ते का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है।