गाड़ियों के नंबरों की नीलामी(Auction) अब आम बात हो चुकी है। लेकिन दुबई में एक नीलामी कार्यक्रम के दौरान मोबाइल नंबर हजारों में नहीं बल्कि करोड़ों में बिका है। नीलामी में नंबर की बोली 22 लाख रुपए से शुरू हुई थी जो 7 करोड़ रुपए पर जाकर रुकी। जानकारी मुताबिक 058-7777777 नंबर को खरीदने के लिए कई लोगों ने बढ़-चढ़कर बोलियां लगाई थी।
निलामी में कुल 86 करोड़ रुपए का कलेक्शन
रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई में इस नीलामी में सिर्फ यूनित नंबर वाले फोन नंबर्स और कार प्लेटों की नीलामी हुई थी। इस नीलामी में कुल लगभग 86 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ है। इसमें एक खास नंबर की कार प्लेट 65 करोड़ रुपए में बेची गई। वहीं इस निलामी में अरब की दूरसंचार कंपनी एतिसलात के स्पेशल नंबर करीब 9 करोड़ रुपए में बिके और डू के स्पेशल नंबर करीब 11 करोड़ रुपए में बिके।
इस नंबर पर सभी की नजरें
इस खास सिम कार्ड पर सभी की निगाहें थीं और आखिर में इसे 32 लाख दिरहम (लगभग 7 करोड़ रुपये) में नीलाम कर दिया गया। इस नंबर की बोली 1 लाख दिरहम (लगभग 22 लाख रुपये) से शुरू हुई और कुछ ही सेकंड में 3 करोड़ दिरहम तक पहुंच गई. इसी तरह, नीलामी में 7 नंबर वाले अन्य नंबरों को भी लोगों ने दिलचस्पी से खरीदा।