लुधियाना दुगरी फेस 1 में कुछ युवकों ने टोरंटो डेयरी एंड स्वीट शॉप पर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने पहले तोड़फोड़ की जब दुकान मालिक ने विरोध किया तो गोलियां चला दी। ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। हमलावरों ने कारों के शीशे भी तोड़े है। दुकानदार को चोंटे भी आई है।
इस घटना की जानकारी आस पास के लोगों ने पुलिस को दी। लेकिन तब तक दुकानदार और हमला करने वाले दोनों जा चुके थे।
SHO अवनीत कौर ने बताया कि हमला करने वाले और घायल दुकानदार दोनों की अभी पहचान नहीं हो पाई। 1 गोली का खोल पुलिस को मौके से मिला है। कुछ सीसीटीवी भी पुलिस ने कब्जे में लिए हैं। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस ने कहा मामले की जांच कर बनती कार्रवाई की जाएगी। रात 12 बजे तक पुलिस इलाके में सर्च करती रही।