पंजाब के लुधियाना से मंडी गोबिंदगढ़ तक बदमाश राहगीरों और ड्राइवर पर पत्थरबाजी कर रहे है। वहीं देर रात एक ट्रक ड्राइवर पर कुछ लोगों ने पत्थर मार कर हमला कर दिया। जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने अपनी पहचान के लोगों को घटना स्थल पर इकट्ठा किया।
2 महीने पहले भी हुई थी पत्थरबाजी
अमृतसर के हलका पायल के सीनियर उप-प्रधान प्रितपाल सिंह ने बताया कि करीब 2 महीने पहले भी इसी तरह का मामला सामने आया था। लेकिन पुलिस उस समय पत्थरबाजों को पकड़ने में विफल साबित हुई थी। वहीं अब दोराहा नजदीक हाईवे पर बदमाश ड्राइवरों को अपना शिकार बना रहे है।
लूट की नीयत से हमले
झाड़ियों से पत्थरबाजी की जा रही है। वहीं ट्रक के ड्राइवर ने बताया कि अज्ञात लोगों ने लूट की नीयत से उनकी गाड़ी पर पत्थर मारे जिसमे से एक पत्थर उनकी बाजू पे लगा।
लोगों ने बताया कि रात के समय पुलिस की हाईवे पर पेट्रोलिंग न होने के कारण ड्राइवरों को लूटा जा रहा है। वहीं SSP अमनीत कौंडल ने कहा कि इस मामले को लेकर वह गंभीर है। पत्थरबाजी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।