दुनियाभर में लाखों माइक्रोसोफ्ट यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण उनका कंप्यूटर सिस्टम चल नहीं रहा है। दरअसल माइक्रोसोफ्ट के विंडोज में ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ का लोग सामना कर रहे हैं। जिससे उनका सिस्टम चलते-चलते अचानक बंद हो रहा है और दोबारा शुरू हो रहा है।
बैंक, एयरलाइन सिस्टम प्रभावित
विंडोज में आए इस बग को लेकर बैंकिंग सेक्टर से लेकर एयरलाइन सिस्टम के काम प्रभावित हो रहे हैं। जिससे दुनिया भर के कई बैंकों का काम ठप्प हो गया है। वहीं एयरलाइन कंपनियों को भी कई उड़ानें रद्द करनी पड़ गई हैं।
इस कारण आ रही है समस्या
माइक्रोसोफ्ट का कहना है कि लोगों के कंप्यूटर और लैपटॉप में जो समस्या आ रही है वह क्राउड स्ट्राइक अपडेट के कारण आ रही है। इस बग के कारण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अन्य देशों में सरकारी, निजी और एयरलाइन के काम प्रभावित हुए हैं। हम इसे जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।
जानिए क्या होता है BSOD
दरअसल BSOD एक बग है, जिसके चलते सिस्टम कई बार रिस्टार्ट हो रहे हैं। ऐसे में यूजर्स का काम करना मुश्किल हो रहा है। क्योंकि इस बग के कारण कंप्यूटर और लैपटॉप काम करते-करते अचानक बंद हो जाते हैं। इस दौरान स्क्रीन पर एक मैसेज आता है जिसमें लिखा हुआ होता है कम्प्यूटर प्रॉब्लम में है। इस प्रोसेस को ही ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) कहते हैं।