गुड मॉर्निंग जी। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वह बाल-बाल बची है। सुखबीर बादल ने सीएम भगवंत मान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है। सीएम मान ने संगरुर में ऐलान करते हुए कांग्रेस के साथ गठबंधन की अटकलों पर विराम लगा दिया है। पास्टर अंकुर नरुला की वायरल वीडियो की सच्चाई अब सामने आई है।
आज के इवेंंट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के नासिक में 27वें यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद देश के सबसे लंबे समुद्री पुल ‘मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक’ का उद्धाटन करेंगे। इसकी लंबाई 21.8 किमी है।
बीते दिन की देश की बड़ी खबरें
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती का एक्सीडेंट
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की कार का एक्सीडेंट हो गया है। एक्सीडेंट में महबूबा मुफ्ती बाल-बाल बच गई हैं। हालांकि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। पढ़ें पूरी खबर
देश को मिलेगा सबसे लंबा समुद्री पुल 'अटल सेतु'
देश का सबसे लंबा और आधुनिक समुद्री पुल बनकर तैयार हो गया है। मुंबई से नवी मुंबई को जोड़ने वाला 'अटल सेतु' देश का सबसे बड़ा समुद्री पुल है जो 22 किलोमीटर लंबा है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब की खबरें
जालंधर बुक मार्किट में GST की रेड
जालंधर के माई हीरां गेट में बुक्स की दुकानों पर जीएसटी की टीम रेड करने पहुंची। GST टीम के अधिकारियों ने दुकानों पर जाकर बिलों की चैकिंग की। अधिकारियों को सूचना मिली थी कि बुक शॉप के मालिकों की तरफ से ग्राहकों को सही बिल नहीं दे रहे थे। पढ़ें पूरी खबर
CM भगवंत मान बोले - पंजाब बनेगा हीरो, अब की बार 13 जीरो
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोकसभा चुनावों को लेकर पंजाब बनेगा हीरो, इस बार 13 जीरो का नारा दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार सबका सूपड़ा साफ होगा। पढ़ें पूरी खबर
पास्टर अंकुर नरुला की वायरल वीडियो का सच आया सामने
क्रिसमस के बाद सोशल मीडिया पर पास्टर अंकुर नरुला एक वीडियो वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अंकुर नरुला लोगों को ट्रेनिंग दे रहे हैं कि कौन किस जगह और कैसे गिरेगा। जब हमने वायरल वीडियो की जांच-पड़ताल की तो इस वीडियो का सच सामने आया। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह
जालंधर के सिविल अस्पताल में आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह की ओर से सभी स्टाफ व आला अफसरो के साथ मीटिंग की गईl जालंधर के सिविल अस्पताल पहुंचे बलबीर सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पंजाब सरकार का मुख्य मकसद जनता को सभी अच्छी सेहत सुविधा देना है l पढ़ें पूरी खबर
सुखबीर बादल ने CM भगवंत मान के खिलाफ किया मानहानि का केस
शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल पंजाब के मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवा दिया है। सीएम भगवंत मान ने मानहानि के चैलेंज को कबूल कर लिया है और कहा कि हर हफ्ते मांग करुंगा मानहानि केस की तारीख मिले। पढ़ें पूरी खबर
फगवाड़ा में Thar में बैठे कांग्रेसी नेता के बेटे पर पुलिस ने की फायरिंग
फगवाड़ा बाईपास पर पुलिस ने गैंगस्टर समझकर थार गाड़ी पर फायरिंग कर दी। जिसमें कांग्रेसी नेता का बेटा बैठा हुआ था। पुलिस की गोली गाड़ी के टायर पर जा लगी। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में कार में बैठे पुलिस मुलाजिम की गोली लगने से मौत
जालंधर में पुलिस मुलाजिम की गोली लगने से मौत हो गई। गोली उसे अपनी ही सर्विस रिवाल्वर से लगी है। देहाती पुलिस सीआईए में तैनात सब इंस्पेक्टर अपनी कार में बैठे हुए थे कि अचानक गोली चल गई। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब-हरियाणा में NIA की रेड
एनआईए की टीम ने गुरुवार सुबह हरियाणा और पंजाब में छापेमारी की। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्पशूटर अंकित और प्रियव्रत के घर एनआईए की टीम पहुंची। पढ़ें पूरी खबर
पनामा के जंगलों में पंजाबी युवक लापता
पंजाब के पठानकोट का युवक जगमीत सिंह पनामा के जंगलों में लापता हो गया। पीडित युवक ने एमबीए किया हुआ है। जगमीत को अमेरिका जाना था। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब और हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी
पंजाब के कई जिलों में गुरुवार सुबह कोहरा छाया रहा व तेज हवाओं ने ठिठुरन और बढ़ा दी। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल में अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी। पढ़ें पूरी खबर
नवजोत सिद्धू की देवेंद्र यादव से मीटिंग खत्म
नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के इंचार्ज देवेंद्र यादव से मीटिंग खत्म हो गई है। मीटिंग के बाद सिद्धू ने कहा मेरी रैलियां पहले से ही तय थी। मुझे नहीं पता था कि पार्टी की इस दौरान मीटिंग होगी। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
शुक्रवार, 12 जनवरी 2024 को पौष माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। इस तिथि पर उत्तराषाढ़ा नक्षत्र और व्याघात योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शुक्रवार को अभिजीत मुहूर्त 12:09 − 12:50 तक रहेगा। राहुकाल सुबह 11:12 से 12: 30 मिनट तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी। बिजनेस में किसी को साझेदार बनाने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें प्लानिंग करके जाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है, लेकिन आप किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचें। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको फोन के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती हैं। आपको किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए मेहनत और लगन से काम करने के लिए रहेगा। आप अपनी व्यवसाय को बढ़ाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे। अपनी आर्थिक स्थिति को भी आसानी से मजबूत कर पाएंगे। आपको बिजनेस में पूरा ध्यान देना होगा, तभी वह पूरे हो सकती हैं।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में यदि कोई मतभेद चल रहा था, तो वह दूर होगा और दोनों सुकून भरे पल व्यतीत करेंगे। आपको किसी बिजनेस संबंधित काम को लेकर अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी, जिसे देखकर आपको खुशी होगी। संतान को यदि आप कोई सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे। माता-पिता से किसी किए हुए वादे को पूरा करने को लेकर आपको अधिक मेहनत करनी होगी, तभी वह पूरा हो सकता है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा, जिससे घर में रौनक लगी रहेगी। यदि आपकी सेहत में कुछ गिरावट चल रही थी, तो उसमें आपके कष्टों में कमी हो सकती है। आप कुछ जरूरी मामलों को लेकर परेशान रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। पारिवारिक रिश्तों में चल रहे अनुबंध दूर होंगे और रिश्तों में मजबूती आएगी, लेकिन आप किसी काम को भाग्य के भरोसे ना छोड़े, नहीं तो आपको उसे पूरा करने में समस्या होगी। आपका कोई काम यदि लंबे समय से लटक रहा था, तो वह पूरा हो सकता है। आपको अपने परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप ऊर्जा से भरे रहने के कारण पूरे जोश में रहेंगे और आपकी कार्य कुशलता का भी आपको पूरा लाभ मिलेगा। नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। करियर में आपको आगे बढ़ने का कोई अच्छा मौका मिल सकता है।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने किसी परिजन की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे। आपको किसी काम में आ रही समस्या को लेकर अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी। परिवार के सदस्यों का आपको पूरा साथ मिलेगा। यदि आपने कितने किसी से धन उधार लिया था, तो आप उसे भी काफी हद तक उतरने में सफल रहेंगे।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपकी मानसिक शांति भंग होने के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। संतान की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपके आसपास का माहौल आनंदमय रहेगा और आप किसी योजना में धन लगाने के लिए सोच विचार कर सकते हैं। माता-पिता से यदि आप कोई वादा करें, तो उसे समय रहते पूरा करें।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आपके मन में कुछ कामों को लेकर उथल-पुथल बनी रहेगी, इसलिए आप का व्यवहार भी थोड़ा उखडा रहेगा। सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों यदि कार्यक्षेत्र में कोई सुझाव देंगे, तो वह उसे पर अमल अवश्य करेंगे। आपने यदि पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। आपको बिजनेस में अच्छा लाभ मिलने की संभावना बनती दिख रही है, इसलिए आप अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखें।