पाकिस्तान में एयर क्वालिटी बेहद ही खराब स्थिति में पहुंच चुका है। हालात ऐसे हो गए हैं कि लोगों को सांस लेने पर दिक्कत आ रही हैं। पाकिस्तान के पंजाब के 2 सबसे बड़े शहर लाहौर और मुल्तान में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 2000 तक पहुंच गया है। लोग लगातार सांस की बीमारियों के कारण अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं।
सरकार ने मेडिकल इमरजैंसी घोषित की
पंजाब सरकार ने अस्पताल में बढ़ते मरीजों की गिनती देखते हुए राज्य में मेडिकल इमरजैंसी का ऐलान कर दिया है। लाहौर और मुल्तान में लॉकडाउन लगा दिया है। लोगों को घर से बाहर निकलने में सांस लेने में तकलीफ हो रही है।
हफ्ते में 3 दिन रहेगा लॉकडाउन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब सरकार ने लाहौर और मुल्तान में हफ्ते में 3 दिन लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है। आदेशों के मुताबिक शुक्रवार, शनिवार और रविवार को दोनों बड़े शहरों में पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। जबकि सोमवार, मंगलवार और बुधवार को स्थिति पर नज़र रखी जाएगी। जिसके बाद फैसला लिया जाएगा।
पुरानी गाड़ियों और निर्माण कार्यों पर पाबंदी
पाकिस्तान की पर्यावरण सुरक्षा मंत्री मरियम औरंगजेब ने लाहौर और मुल्तान में 16 नवंबर शनिवार से पुरानी गाड़ियों और निर्माण कार्यों पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।