नेचर हाइट्स इंफ्रा घोटाले के मास्टरमाइंड को पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड से अरेस्ट कर लिया है। यह पिछले 9 सालों से भगौड़ा था जिसे फाजिल्का और फरीदकोट की पुलिस ने मिलकर पकड़ा है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने खुद एक्स पर इसकी जानकारी साझा की है।
डीजीपी यादव ने बताया कि आरोपी नीरज अरोड़ा बीते 9 सालों से फरार था। लोगों को पैसे या प्लॉट देने का वादा कर आरोपी ने धोखाधड़ी को अंजाम दिया। आरोपी के खिलाफ पंजाब-हरियाणा के 21 जिलों में 108 FIR दर्ज हैं। आरोपी के कब्जे से एक लग्जरी बीएमडब्ल्यू कार, मोबाइल फोन और फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
जानिए क्या है स्कैम
16 फरवरी 2002 को नीरज अरोड़ा ने नेचरवे मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी की स्थापना की थी। इसके ठीक दस साल बाद फरवरी 2012 में नेचर हाइट्स नामक चिटफंड कंपनी की शुरुआत की और मोहाली में फ्लैट्स काटने शुरू कर दिए।
फिर करीब दो साल में अरोड़ा ने मोहाली, पठानकोट, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, अबोहर, फाजिल्का, मुक्तसर सहित पंजाब के विभिन्न इलाकों में सैकड़ों की संख्या में कॉलोनियां काटी, पर कहीं भी विकास नहीं हुआ।