खबरिस्तान नेटवर्क:दक्षिण काेरिया के दक्षिण पूर्व इलाके में शुष्क मौसम और तेज हवाओं के कारण जंगलों में आग लग गई है। आग लगातार बढ़ती ही जा रही है। सरकार ने हजारों कर्मचारियों और हेलीकॉप्टरो को आग को बुझाने के लिए लगाए गया हैं। आग के चलते अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी हैं और 300 से ज्यादा इमारतें आग में जलकर खाक हो गई है।
आग में हुई 26 की मौत
दक्षिणी पूर्व इलाके में भड़की आग ने हर जगह तबाही मचा दी है। इस आग में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है इसके साथ ही मरने वालों में एक पायलट भी शामिल है। हेलीकॉप्टर आग पर काबू पाने के प्रयासों के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जबकि 300 से ज्यादा इमारतें नष्ट हो गईं हैं। बढ़ रही आग के चलते 24 हजार से ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है।इसके अलावा चार अग्निशमन कर्मी तेज हवाओं के चलते आग की लपटें बढ़ने के कारण फंसकर मर गए है।
हेलीकॉप्टरों की मदद से बुझाई गई आग
अधिकारियों का कहना है कि आग को शांत करने और लोगों को बचाने के लिए हजारों कर्मियों और हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है। कोरिया के वन सेवा प्रमुख लिम सांग सियोप ने कहा कि गुरुवार को थोड़ी बारिश की उम्मीद थी, लेकिन यह आग बुझाने के लिए काफी नहीं पड़ी।
88,488 एकड़ जमीन जल कर हुई खाक
सरकारी आपदा प्रतिक्रिया केंद्र ने बताया कि आग ने दक्षिण-पूर्व में 35,810 हेक्टेयर (88,488 एकड़) जमीन को जला दिया है। देश में यह अब तक की सबसे बड़ी आग मानी जा रही है। आग के चलते 30 लोग घायल हो गए। आग पर काबू पाने के लिए नौ हजार से अधिक लोगों और लगभग 120 हेलीकॉप्टरों को जुटाया गया है।