जालंधर पुलिस ने अब पराली जलाने वालों पर सख्ती शुरू कर दी है। देहात पुलिस ने लोहियां के गांव कंग खुर्द निवासी राज कुमार किसान पर मामला दर्ज किया है। राज कुमार के खिलाफ कार्रवाई शाहकोट के क्लस्टर अधिकारी बूटा मसीह की शिकायत पर की गई है।
₹5000 जुर्माना और ज़मीन रेड में दर्ज
बीडीपीओ दफ्तर के सुपरिंटेंडेंट बूटा मसीह ने पुलिस को शिकायत दी कि 21 सितंबर की रात को किसान राज कुमार ने अपनी 7 कनाल 16 मरला जमीन में पराली को आग लगा दी। थाना लोहियां के जांच अधिकारी एएसआई अवतार सिंह ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। कृषि विभाग की तरफ से किसान को 5,000 रुपये का जुर्माना करने के साथ ही उसकी जमीन की रेड एंट्री कर दी।