पंजाब के लुधियाना रविवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। जहा खन्ना के दोराहा में जगेड़ा नहर पुल एक पिकअप जीप नहर में गिर गई। गाड़ी में कुल 22 से 22 लोग सवार थे, जिनमें से 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 3 से 4 लोग नहर में लापता हो गए।
दो बच्चों समेत 4 श्रद्धालुओं की मौत
हादसे में एक महिला और दो बच्चों समेत 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु हिमाचल प्रदेश स्थित माता नैना देवी मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे। वाहन के नहर में गिरने की सूचना मिलने पर पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस के अनुसार, अधिकांश श्रद्धालुओं को नहर से निकाल लिया गया है। दो बच्चों समेत तीन के शव बरामद किए गए हैं।
संतुलन बिगड़ने के कारण गाड़ी नहर में पलटी
मृतकों की पहचान जरनैल सिंह (52), मंजीत कौर (58), सुखमन कौर (डेढ़ साल) और आकाशदीप सिंह (8) के रूप में हुई है। गाड़ी का संतुलन बिगड़ने के कारण गाड़ी नहर में पलट गई।करीब 22 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। अभी पता चल रहा है कि 2 लोग लापता भी हैं।