एक बार फिर से जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस दौरान पहलगाम नरसंहार में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी को ढेर कर दिया है। सुरक्षा बलों ने आज जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन महादेव चलाया, जिसके तहत श्रीनगर के दाचीगाम इलाके के ऊपरी इलाके लिडवास में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया । फिलहाल सेना का ऑपरेशन महादेव जारी है।
पहलगाम हमले का मुख्य आरोपी शामिल
बताया जा रहा है कि इन मारे गए आतंकियों में पहलगाम हमले का मुख्य आरोपी हाशिम मूसा भी शामिल है। हालांकि सेना ने इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। वही इन आतंकियों के पास से अमेरिका निर्मित M4 कार्बाइन, AK-47, 17 राइफल ग्रेनेड मिले हैं।