जम्मू-कश्मीर में सुबह सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। जहा गंदेरबल में सुरक्षा बलों को ले जा रही एक बस सिंध नदी में गिर गई। हादसे के बाद राहत-बचाव का काम शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के दौरान गंदेरबल ज़िले के कुलान में आईटीबीपी के जवानों को ले जा रही एक बस सिंधु नदी में गिर गई। इस दौरान बस में सवार सभी जवानों को सुरक्षित बचा लिया गया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बस में कितने जवान सवार थे।