जालंधर के मॉडल टाउन में बर्रयू टाइम रेस्टोरेंट बिल्डिंग में आग लगी। आग लगने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग तीन मंजिलों तक पहुंच गई। आग लगने के कारण रेस्टोरेंट की महिला स्टाफ दम घुटने से बेहोश हो गई। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
आग लगने के कारण रेस्टोरेंट में कई लोग फंसे
आग लगने के कारण रेस्टोरेंट में काम कर रहे कई स्टाफ उसके अंदर ही फंसे रहे। लोगों ने तुरंत घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने कोशिश की।
करीब एक घंटे बाद आग पर पाया गया काबू
मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि उन्हें करीब 12:40 पर सूचना मिली थी कि उक्त रेस्टोरेंट में आग लगी है। 10 मिनट में उन्होंने मौके पर पहुंचकर करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
रेस्टोरेंट की महिला स्टाफ बेहोश
बिल्डिंग में आग लगने के कारण रेस्टोरेंट की एक महिला स्टाफ दम घुटने के बाद बेहोश हो गई। आग बुझाने के बाद रेस्टोरेंट के स्टाफ मेंबरों ने उसे ऑटो से उसे अस्पताल पहुंचाया गया।
वेल्डिंग के कारण लगी आग
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बिल्डिंग में आग लगने का कारण वेल्डिंग बताया जा रहा है। पहली मंजिल पर रिनोवेट का काम किया जा रहा था। वहां पर लकड़ी और कागजात पड़े हुए थे जैसे ही वेल्डिंग की चिंगारी इस पर गिरी तो आग लग गई आग लगने के कारण पहली दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगे शीशे को भी नुकसान हुआ और अंदर पड़े सामान को भी।