जालंधर के फिल्लौर से कांग्रेस विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी ने पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रताप बाजवा को भेज दिया है। दरअसल विक्रमजीत पार्टी से जालंधर लोकसभा की सीटों को लेकर नाराज हैं। जिस कारण उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है।
जालंधर सीट पर चन्नी की दावेदारी से नाराज
विक्रमजीत चौधरी पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के विचार पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके थे। पर अब उन्होंने मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है। जालंधर की सीट आरक्षित है, जिसे लेकर कांग्रेस में मंथन चल रहा है कि इस सीट से किसे उतारा जाए।
जालंधर सीट के लिए विक्रम ने ठोका दावा
जालंधर के पूर्व सांसद चौधरी संतोख सिंह के बेटे विक्रम जालंधर सीट पर दावा कर रहे थे। पूर्व सांसद की पत्नी करमजीत कौर ने पिछला जालंधर उपचुनाव लड़ा था लेकिन हार गई थीं। आरक्षित संसदीय क्षेत्रों फरीदकोट, जालंधर, होशियारपुर और फतेहगढ़ साहिब के लिए उम्मीदवारों का चयन करना पार्टी के लिए सिरदर्द रहा है।
चन्नी की योग्यता पर उठा चुके हैं सवाल
पार्टी ने चन्नी को जालंधर सीट से मैदान में उतारने का लगभग मन बना लिया था लेकिन चौधरी ने कड़ी आपत्ति जताई। चौधरी ने हाल ही में चन्नी के पंजाब में किसी भी सीट से चुनाव लड़ने की योग्यता पर सवाल उठाया था क्योंकि वह चमकौर साहिब और भदौर क्षेत्रों से विधानसभा चुनाव हार गए थे।