जालंधर में भोगपुर के पास चीनी मिल के नगर निगम की तरफ से सीएनजी प्लांट लगाया जाना है। हालांकि अभी इसे बनाया नहीं गया है। पर इसे लेकर आदमपुर के कांग्रेसी विधायक सुखविंदर कोटली ने किसानों के साथ मिलकर डीसी ऑफिस में प्रदर्शन किया और डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल से मिलने की अपील भी की।
नगर निगम लोगों को गुमराह कर रहा
विधायक कोटली ने कहा कि भोगपुर चीनी मिल के अंदर सीएनजी प्लांट को लेकर नगर निगम लोगों को गुमराह कर रहा है। क्योंकि अभी तक प्लांट को लेकर कोई भी करार सरकार के साथ सामने नहीं आया है।प्रशासन उस जगह पर प्राइवेट कंपनी को कब्जा करवाना चाहती है, इसलिए प्रशासन की तरफ से ऐसा किया जा रहा है।
मिल में चल रहे काम को बंद करवाएंगे
कोटली ने कहा कि अगर प्रशासन ने काम को बंद न करवाया तो हम खुद जाकर काम को बंद करवाएंगे। मगर वहां पर कुछ अनहोनी होती है तो इसके जिम्मेदार डीसी और चीनी मिल मालिक होंगे। हम अपना मांगपत्र सिर्फ डीसी को ही देंगे।
प्लांट लगने से माहौल खराब होगा
विधायक कोटली ने कहा कि जालंधर नगर निगम के मेयर का बयान था कि सारे जालंधर का कूड़ा भोगपुर मिल में जाएगा। जिससे साफ होता है कि वहां का माहौल खराब होगा व लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित होगा l इसलिए वह इसे की कीमत में बर्दाश्त नहीं करेंगे यदि जरूरत पड़ी तो भोगपुर मिल के बाहर भी धरना लगाएंगे l