आम आदमी पार्टी के विधायक कुंवर विजय प्रताप ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर भगवंत मान की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि मैं भी आपकी बातों में आ गया था और राजनीति का शिकार हो गया हूं।
दोषियों को फायदा पहुंचाया जा रहा
कुंवर विजय प्रताप ने लिखा कि अप्रैल 2021 में जब मैंने IPS के पद से इस्तीफा दिया था तब मैं भी आपकी बातों का विश्वास कर लिया और राजनीति का शिकार कर हो गया। आज SIT आपकी है और गृह मंत्रालय आपके पास ही है। गवाहों को SIT झूठा साबित कर रही है। दोबारा इनका बयान दर्ज करवाया जा रहा है और दोषियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है।
पंजाबियों के साथ धोखा हो रहा है
मैं निजी वकीलों को साथ लेकर कोर्ट में पैरवी कर रहा हूं। मुझे जानबूझकर जलील किया गया। दोषी सरकारी तंत्र पर भी हावी हो गए हैं। पंजाबियों के साथ धोखा हो रहा है। मेरी जंग जारी रहेगी और मुश्किलों के लिए तैयार हूं।आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है कि कुंवर विजय प्रताप ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हो। इससे पहले वह स्कूल ऑफ एमिनेंस पर सवाल खड़े कर अपनी सरकार को लताड़ चुके हैं।