हरियाणा के विधायक भव्य बिश्नोई और IAS अफसर परी बिश्नोई की शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों 22 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं। पर इनकी शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट काफी लंबी है और 3 लाख लोगों को न्यौता भेजा गया है।
3 जगह होगा रिसेप्शन
भव्य और परी की शादी के रिसेप्शन में 3 लाख लोगों को न्यौता भेजा गया है। इसके लिए 3 अलग-अलग जगहों पर रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी। शादी का पहला रिसेप्शन 24 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में होगा। जबकि दूसरा रिसेप्शन 26 तारीख को हिसार के आदमपुर में होगा। वहीं तीसरा और आखिरी रिसेप्शन 27 तारीख को दिल्ली में होगा।
डेढ़ लाख लोगों के आने की उम्मीद
विधायक भव्य की शादी का न्यौता तो 3 लाख लोगों को दिया गया है। पर उम्मीद है कि रिसेप्शन में डेढ़ लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे। क्योंकि यह हाई प्रोफाइल शादी है तो इसमें नेता और बड़े-बड़े अफसर भी शामिल रहेंगे। इसलिए सिक्योरिटी का भी काफी बंदोबस्त किया गया है।
2 मई को हुई थी शादी
आपको बता दें कि भव्य और परी बिश्नोई की सगाई 2 मई को राजस्थान के बीकानेर में हुई थी। दोनों ने सगाई के बाद फोटोशूट भी करवाया था, जिसकी तस्वीरें खुद भव्य ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। दोनों कपल ने यह फोटो शूट बीकानेर के मुकाम के पास रेत के टीलों पर शाम को करवाया था जिसमें भव्य ने परी के सामने अपने प्यार का इजहार किया।
कौन हैं परी बिश्नोई
आईएएस परी बिश्नोई का जन्म 26 फरवरी 1996 को राजस्थान के बीकानेर जिले के काकरा गांव में हुआ था। परी की मां सुशीला बिश्नोई एक जीआरपी पुलिस अधिकारी हैं और उनके पिता मनीराम बिश्नोई पेशे से वकील हैं। परी बिश्नोई ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अजमेर के सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल से की है। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है आईएएस परी बिश्नोई 2020 बैच की अफसर हैं।