लुधियाना के पॉश इलाके में पूर्व सरपंच महिला के साथ 2 लुटेरों ने गले से सोने की चैन लूटकर फरार हो गए। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। जिसमें दिख रहा है कि महिला लुटेरों के पीछे भागती भी है। पर लुटेरे मौके से फरार हो जाते हैं।
दवाई लेकर लौट रही थी महिला
पीड़ित महिला परमिंदर कौर ने बताया कि वह मन्नेवाल गांव की पूर्व सरपंच हैं और घुमार मंडी अपने ससुर की दवाई लेने के लिए आई थी। जैसे ही वह अस्पताल के पास पहुंची तो 2 लुटेरे पहले ही वहां पर बाइक लेकर खड़े थे। जैसे ही उन्हें क्रॉस किया तो उनमें से एक ने तेजधार हथियार दिखाकर सोने की चैन छीन ली।
एक तोले की चैन लेकर भागे लुटेरे
उन्होंने आगे बताया कि चैन छीनने के बाद जब शोर मचाया और बदमाशों की पीछा भी किया, लेकिन वह फरार हो गए। परमिंदर के मुताबिक करीब उनकी चेन का वजन 1 तोला था। वारदात के बाद उन्होंने थाना डिवीजन नंबर 8 में शिकायत दर्ज करवाई।