ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना उपचुनाव को लेकर माहौल पूरी तरह से गर्मा गया है। पश्चिमी विधानसभा सीट के लिए जहां आम आदमी पार्टी ने राज्य सभा मैंबर संजीव अरोड़ा को टिकट दी है तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व विधायक भारत भूषण आशू को मैदान में उतारा है। टिकट मिलने के बाद आशू ने जालंधर के सासंद चरणजीत सिंह चन्नी के साथ वीडियो कॉल पर बात की।
लुधियाना में रहूंगा और प्रचार करूंगा - चन्नी
वीडियो कॉल पर चन्नी ने आशू को टिकट मिलने पर बधाई दी और कहा कि पार्टी ने उनके काम को देखते हुए दोबारा उम्मीदवार बनाया है। यह विरोधियों को मुंह तोड़ जवाब है। वह आशू के साथ ही लुधियाने में रहकर उनके साथ चुनाव प्रचार करेंगे।
वेस्ट सीट से 2 बार के विधायक रह चुके हैं आशू
आपको बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू लुधियाना की वेस्ट सीट से लगातार दो बार विधायक रह चुके हैं। जिसके बाद वह कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे। वह इस इलाके में पार्षद भी रह चुके हैं और उनकी यहां पकड़ मजबूत मानी जाती है। हालांकि 2022 के विधानसभा चुनाव में आशू को गुरप्रीत गोगी से 7512 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।